पाकुड़:पूर्व मंत्री साइमन मरांडी का निधन, प्रदेश में शोक की लहर…..
1 min read
पाकुड़:पूर्व मंत्री साइमन मरांडी का निधन, प्रदेश में शोक की लहर…..
NEWSTODAYJ_पाकुड़:झामुमो के कद्दावर नेता कहे जाने वाले पूर्व मंत्री सह पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष साइमन मरांडी का बीती रात निधन हो गया है. ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से मरांडी बीमार चल रहे थे, तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के आरएन टैगोर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी, और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया, सोमवार देर रात को कोलकाता के आर एन टैगोर अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
गौरतलब है कि लिट्टीपाड़ा के पूर्व विधायक साइमन मरांडी को 14 मार्च को टैगोर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, साईमन मरांडी का राजनीतिक सफर काफी पुराना है, 1977 ई. में पहला चुनाव उन्होंने निर्दलीय लड़ा था। साइमन मरांडी पांच बार 1977, 1980, 1985, 2009 में 2017 विधायक रहे हैं। 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ हारे थे। साइमन मरांडी जेएमएम के टिकट पर राजमहल सीट से 1989 और 1991 में सांसद रह चुके हैं। हेमंत सोरेन की सरकार में साल 2013 में मंत्री भी बनाए गए थे। साइमन मरांडी की मौत से राजनीतिक जगत में शोक की लहर है। वर्तमान में उनके पुत्र दिनेश विलियम मरांडी लिट्टीपाड़ा विधानसभा के विधायक है।