पाकिस्तान की BAT कि बर्बरता भारतीय पोर्टर का किया सिर कलम-आर्मी चीफ ने कहा सैन्य तरीके से निपटेंगे
1 min read
पाकिस्तान की BAT कि बर्बरता भारतीय पोर्टर का किया सिर कलम-आर्मी चीफ ने कहा सैन्य तरीके से निपटेंगे
NEWS TODAY :: बीते शुक्रवार को पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम (BAT) द्वारा भारतीय पोर्टर की निर्मम हत्या कर सिर कलम कर दिया गया था इस बाबत आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि पेशेवर सेनाएं कभी भी बर्बर कृत्यों का सहारा नहीं लेतीं। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि ऐसी स्थितियों से सैन्य अंदाज में निपटा जाएगा। आपको बता दें कि पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम अपनी बर्बरता के लिए कुख्यात रही है।
सूत्रों कि माने तो यह हमला सेना के कुलियों के समूह को निशाना बना कर किया गया था जो शुक्रवार को नियंत्रण रेखा के पास स्थित अग्रिम इलाके में सैनिकों के लिए सामान लेकर जा रहे थे। हालांकि, अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि एक कुली के शव में सिर नहीं है और समझा जा रहा है कि उसे BAT अपने साथ ले गया।पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘असलम का शव जब पुलिस को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए सौंपा गया तब वह बगैर सिर का था। दोनों कुलियों का शव उनके परिवार को सौंपा गया है तथा उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम उनके गांव में किया गया।
एक रक्षा प्रवक्ता ने इससे पहले कहा था कि पाकिस्तानी थल सेना द्वारा एक मोर्टार का गोला दागे जाने पर गुलपुर सेक्टर के कसालियन गांव के दोनों बाशिंदें, असलम और अलताफ हुसैन (23) की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए।