पश्चिम बंगाल:सत्ता में आते ही ममता ने 29 आईपीएस का किया तबादला, कुचबिहार के एसपी सस्पेंड…..
1 min read
पश्चिम बंगाल:सत्ता में आते ही ममता ने 29 आईपीएस का किया तबादला, कुचबिहार के एसपी सस्पेंड…..
NEWSTODAYJ_पश्चिम बंगाल में पदभार ग्रहण करने के कुछ ही घंटों बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पुलिस महकमे (Police Department) में बड़ा फेरबदल करते हुए 29 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया. इनमें से अधिकतर का चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने तबादला कर दिया था.
शाम को जारी आदेश के तहत जिन शीर्ष स्तर के अधिकारियों की पुराने पदों पर बहाली की गई है, उनमें पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र, अतिरिक्त महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जावेद शमीम और महानिदेशक सुरक्षा विवेक सहाय शामिल हैं. बुधवार शाम को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई है. राज्य सरकार ने कूच बिहार जिले के पुलिस अधीक्षक देबाशीष धर को निलंबित कर दिया है, जहां सीतलकूची सीट पर 10 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान सीआईएसएफ की कथित गोलीबारी में चार लोग मारे गए थे.
बनर्जी ने इस घटना को लेकर पहले ही सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं. देबाशीष धर के स्थान पर के कन्नन को पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जिन्हें चुनाव के दौरान पदस्थापना के इंतजार में रखा गया था. निर्वाचन आयोग ने डीजीपी वीरेंद्र का तबादला कर उनके स्थान पर नीरज नयन पांडे को नया डीजीपी नियुक्त किया था. पांडे को महानिदेशक (दमकल सेवा) नियुक्त किया गया है.