
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे……..9386192053…..
(लोयाबाद)
पशुओं में फैली महामारी अधिक संख्या में हो रही पशु धन की हानि,,,,,,,
रिपोर्ट पप्पू अहमद…
(लोयाबाद)क्षेत्र में पशुओं में एक प्रकार की वायरल फीवर के रूप में महामारी फैल रही है, जिससे कई प्रकार के मवेशी उस बीमारी से ग्रस्त हो गए हैं,,,,
जिस पर सरकार के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है। उसी प्रकार से जिला प्रशासन के द्वारा भी कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं,,,,
यह रोग लोयाबाद, केंदुआ, कुस्तौर, झरिया सहित सभी खटाल में फैल गया है। इससे उनकी मौत भी हो जा रही है और कुछ मरने के कगार पर भी हैं। इस रोग से अधिक संख्या में पशु धन की हानि हो रही है,,,,,
मवेशियों में जैसे गाय- भैंस आदि के प्रारंभिक लक्षणों में खुरहा (फुट माउथ डिज़ीज़) नामक रोग हो गया। उसके बाद मवेशियों ने खाना-पीना छोड़ दिया, जिससे उन पशुधन के स्वास्थ्य लगातार गिरते जा रहे हैं। पशु चिकित्सकों से संपर्क करने के बाद उन्होंने बताया कि इनकी बीमारी हमारी समझ से परे है,,,,
ऐसे हालात में जो लोग पशुधन रखे हुए हैं, उनको भारी मवेशी, माल की क्षति हो रही है। सरकार से उन्होंने आग्रह किया है कि उनके जान-माल बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। मवेशियों के रखने में जो खर्च होते हैं और उन पर जो चिकित्सा संबंधी खर्च किए जाते हैं,,,
उनसे उन पर खर्च का भार बढ़ रहा है। पशु धन की हानि से उनकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ती जा रही है। जिला प्रशासन से और सरकार से अनुरोध है कि वह पशु चिकित्सा संबंधी आवश्यक कदम उठाएं और उन्हें पशु चिकित्सा संबन्धी विशेष सहयोग देते हुए उचित आर्थिक सहायता देने का प्रयास करें,,,,पशुधन मालिकों को उनके बीमा योजना का भी विशेष रूप से लाभ दिया जाए।
शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता ग़ुलाम ग़ौस आसवी से कई पीड़ितों ने अपनी समस्या को व्यक्त किया, जिससे प्रभावित हो कर पत्रकारों को बताया।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053