उग्र ग्रामीणों ने CO और थाना प्रभारी को बंधक बनाया और सरकारी वाहनों में जमकर किए तोड़फोड़ की
1 min read
उग्र ग्रामीणों ने CO और थाना प्रभारी को बंधक बनाया और सरकारी वाहनों में जमकर किए तोड़फोड़ की
NEWS TODAY –झारखण्ड के पलामू जिले के पाटन थानाक्षेत्र के मेराल गांव में उग्र ग्रामीणों ने सोमवार को पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.पाटन थानाक्षेत्र के मेराल गांव में नौवीं की छात्रा सोनम का 28 अप्रैल 2020 को घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ से लटका हुआ शव मिला था. ग्रामीण और परिवारवालों ने आशंका जताई कि सोनम की हत्या कर शव को लटकाया गया है. छात्रा की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीण नाराज हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था. लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें भी छोड़ दिया गया. इसी बात से गांववाले गुस्से में थे और प्रदर्शन कर रह थे.
लोगों को शांत कराने जैसे ही पुलिस की टीम गांव पहुंची, प्रदर्शनकारियों ने हमला बोल दिया. हत्या के एक मामले में जांच के लिए पहुंचे सीओ व थानाप्रभारी की गाड़ी को ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. महिला,पुरुष और बच्चे, सभी ने मिलकर सरकारी वाहनों में जमकर तोड़फोड़ कर दी. सीओ और थानाप्रभारी को बंधक भी बना लिया.ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मामले की ठीक से जांच नहीं कर रही है. अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. तीन को हिरासत में भी लिया गया, पर बाद में उसे छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़े….
पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल भेजनें के पक्ष मे नहीं, नो वैक्सीन नो स्कूल अभियान से जुड़े
डीएसपी संदीप गुप्ता व सदर एसडीओ सुरजीत कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. डीएसपी संदीप गुप्ता ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इस मामले को लेकर ग्रामीण विरोध मार्च निकालने वाले हैं, इसलिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर पुलिस मौके पर पहुंची थी.छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.