परशुराम जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम, पत्रकारों को किया सम्मानित
1 min read
परशुराम जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम, पत्रकारों को किया सम्मानित
NEWS TODAY झरियाः- झरिया स्थित पोद्दार पाड़ा ब्रहमण भवन में रविवार को अक्षय तृतीया के शुभअवसर पर भगवान परशुराम की षोशसो प्रचार पूजन अर्चना हुईं गौरतलब हो कि झारखंड और बिहार में एकमात्र भगवान परशुराम का मंदिर इसी भवन में है। जहां दैनिक पूजन अर्चना होती है। अक्षय तृतीया के अवसर पर यहां विशेष याअेजन होता है। लाॅक डाउन के कारण इस वर्ष सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पूजन अर्चना हुई। मारवाड़ी ब्राहमण समाज के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा के अलावा जगदीश शर्मा, दिनेश शर्मा एवं आनंद शर्मा यजमान के रुप में थे। समस्त विधि विधान पंडित नरेश मिश्र ने संपन्न कराया। पूजन अर्चना के पश्चात पुश्पाजंलि एवं हवानादि कार्यक्रम में पवन शर्मा, प्रमोद शर्मा, जगदीश शर्मा, सुदर्शन जोशी के अलावा बलदेव पांडेय सहित कई लोग कार्यक्रम मे शामिल हुए। मारवाड़ी ब्राहमण समाज के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम का अवतरण धर्म की स्थापना के लिए हुआ था।
वहीं झरिया पार्क मोड़ स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में अक्षय तृतीय के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विहिप के जिला मंत्री रमेश पांडेय शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि भगवान परशुराम ने हमें सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। इसके पूर्व विधि विधान पूर्वक भगवान परशुराम की पूजा की गयी। पंडित गोपाल पांडेय, पंडित उदय पांडेय एवं विनोद मिश्र ने समस्त विधान संपन्न कराएं। मौके पर कार्यक्रम संयोजक सौरभ शर्मा, के अलावा सुदर्शन जोशी,लालजी पांडेय, चेतन मिश्र आदि मौजूद थे।
वहीं कतरास मोड़ स्थित विहिप कार्यालय में भी भगवान परशुराम की पूजन अर्चना की गयी। यहां पत्रकार सुनील सिंह, रामप्रवेश प्रसाद, श्रवण कुमार, सुमित अरोड़ा, रवि कुमार, अभिषेक अग्रवाल, अशोक निशाद, पवन कुमार, गुड्डु वर्मा, जाॅन मिर्जा, हरेन्द्र चैहान,को विहिप द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर रमेश पांडेय, अमित अग्रवाल, विवेक सहित विहिप के कार्यकर्ता मौजूद थे।