पब्लिक यूनिटी क्लब के सदस्यों ने असहाय और गरीबों के बीच भोजन का पैकेट वितरण किया।।
1 min read
पब्लिक यूनिटी क्लब के सदस्यों ने असहाय और गरीबों के बीच भोजन का पैकेट वितरण किया।।
NEWS TODAY (रंजीत कुमार सिन्हा)भूली-: पब्लिक यूनिटी क्लब के ओर से 300 जरूरतमंदों के बीच डोर टू डोर जाकर भोजन का पैकेट बांटा गया वही आपको बताते चलें कि पब्लिक यूनिटी क्लब लॉक डॉन की स्थिति में वैसे गरीब और असहाय एवं जरूरतमंदों के बीच भोजन का पैकेट बांटने का काम कर रहे हैं ताकि कोई भी जरूरतमंद भूखा ना सोए।
वही मीडिया को संबोधित करते हुए पब्लिक यूनिटी क्लब के अध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि जब से लॉक डॉन लगा है तब से पब्लिक यूनिटी क्लब के तमाम सदस्य गरीब और असहाय लोगों के लिए भोजन का पैकेट तैयार कर रहे हैं
और घर-घर जाकर वैसे लोगों को भोजन मुहैया करा रहे हैं जो इस मुसीबत की घड़ी में असहाय है उन्हो ने कहा की आगे भी पब्लिक यूनिटी क्लब ऐसे जरूरतमंदों के लिए काम करते रहेगी।वही मौके पर यूनिटी क्लब के अध्यक्ष अनुज चौहान, विकास पासवान, कृष्णा, दीप शर्मा ,रमेश चौहान ,वीरू कुमार, प्रभु कुमार, मनोज चौहान, रिंकू कुमार, अनूप कुमार, सनी राज कुमार, सनी कुमार, विक्की कुमार, शुभम शर्मा, वरुण कुमार, मुकेश कुमार, आदि उपस्थित थे।