पटना हो रहा है स्मार्ट पर फिर भी लोग पीते है गंदा पानी जाने पूरी खबर
1 min read
(पटना)
पटना हो रहा है स्मार्ट पर फिर भी लोग पीते है गंदा पानी जाने पूरी खबर………!
पटना। लोग गंगाजल घर में रखते हैं, वह कभी खराब नहीं होता………!
ऐसी गंगा नदी के किनारे पटना बसा है, लेकिन यहां भी लोग शुद्ध पानी को तरसते हैं………!
यहां नल से आपूर्ति की सुविधा तो है, लेकिन इस पानी का इस्तेमाल पेयजल के रूप में नहीं होता………!
ज्यादातर लोगों ने भू-जल दोहन के लिए बोरिंग करा रखा है……!
लोग भू-जल को शुद्ध मानते हैं, जबकि भू-जल जहरीला हो चुका है………..!
विशेषज्ञ मानते हैं कि स्मार्ट सिटी होने की राह पर बढ़ रहे पटना के नागरिकों को जागरूक बनना पड़ेगा, तभी उनको साफ जल की आपूर्ति हो पाएगी………!
मिलता है बदबूदार पानीसाफ पानी उसे कहते हैं, जिसमें कोई गंध नहीं होती, कोई जिसका रंग नहीं होता, कोई स्वाद नहीं होता, लेकिन पटना में ऐसा नहीं है……..!
पटना के जिन इलाकों में नल से आपूर्ति होती है, वहां से पानी के गंदा होने की शिकायत आती रहती है………..!