पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा स्वराज, बेटी बांसुरी ने दी मुखाग्नि। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
नई दिल्ली।
पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा स्वराज, बेटी बांसुरी ने दी मुखाग्नि। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेत्री सुषमा स्वराज आज शाम पंचतत्व में विलीन हो गईं। बताते चलें कि अंतिम यात्रा में हजारों लोगों ने उन्हें नम आखों से विदाई दी। सुषमा स्वराज को लोधी रोड स्थित शवदाह गृह पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। सुषमा की बेटी बांसुरी स्वराज ने मां को मुखाग्नि दी। वहीं सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई देने के लिए पीएम मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत देश-दुनिया के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। बताते चलें कि कल शाम को केंद्र सरकार को ट्वीट कर अनुच्छेद 370 हटने पर बधाई देने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा। बेहद नाजुक हालत में एम्स में देर रात 10.15 बजे भर्ती कराया गया। निधन से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी और कहा था कि वह अपने जीवन में इस दिन को देखने का इंतजार कर रही थीं। बता दें कि सुषमा ने अपने ट्वीट में लिखा था कि
प्रधान मंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।
सुषमा स्वराज के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी समेत देश-दुनिया के नेताओं ने शोक जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब विचारधारा और भाजपा के हितों का मामला होता था तो वह कभी समझौता नहीं करती थीं। इस बीच हरियाणा और दिल्ली की सरकारों ने पूर्व विदेश मंत्री के सम्मान में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणाएं की है।