पंकज इलेक्ट्रॉनिक्स की दीपावली सेल में सस्ते मिल रहे हैं स्मार्टफोन्स:हर फोन के खरीद पर 599रुपये का तौफा साथ मे स्क्रैच कार्ड भी
1 min read
(धनबाद)
पंकज इलेक्ट्रॉनिक्स की दीपावली सेल में सस्ते मिल रहे हैं स्मार्टफोन्स:हर फोन के खरीद पर 599रुपये का तौफा साथ मे स्क्रैच कार्ड भी।
धनबाद:-पंकज इलेक्ट्रॉनिक्स पर इस हफ्ते स्पेशल दीपावली सेल जारी है. इस दौरान स्मार्टफोन्स समेत ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. यहां आपको हर ब्रांड के सस्ते और अच्छे कीमत पर स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे यहाँ आप को दिया जा रहा है एक्सचेंज ऑफर्स, कैशबैक और इंस्टैंट डिस्काउंट
साथ साथ आप कोई भी पुराना फ़ोन लायेऔर एक्सचेंज कर नया फ़ोन ले लाये पंकज इलेक्ट्रॉनिक्स मात्र एक रुपये में आप को सैमसंग सियोर मोबाइल दे रहा है बिना किसी सिविल के तो आप हिंदुस्तान के किसी भी एरिया में रहते है और आप को मोबाइल फाइनेंस में परेशानी हो रही है तो बिना किसी चिंता के चले आये
पंकज इलेक्ट्रॉनिक्स और 10 हज़ार से 90 हज़ार तक का फ़ोन ले जाये यहाँ आप को मिलेगा %पर बजाज फाइनेंस की सुविधा धनबाद का एक मात्र भरोसेमंद मोबाइल शॉप पंकज इलेक्ट्रॉनिक्स अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर पर संपर्क भी कर सकते हैं (9934816046) पता है कर्बला रोड बैंक मोड़ धनबाद।NEWSTODAYJHARKHAND.COM