न्यायिक पदाधिकारी के पुत्र ने की दलित नाबालिग युवती से की छेड़खानी, लोगों ने की युवक की पिटाई
1 min read
मनचले मजनू की लड़की ने कर दी जम कर पिटाई
न्यायिक पदाधिकारी के पुत्र ने की दलित नाबालिग युवती से की छेड़खानी, लोगों ने की युवक की पिटाई
न्यायिक पदाधिकारी के पुत्र ने की दलित नाबालिग युवती से की छेड़खानी, लोगों ने की युवक की पिटाई
धनबाद : पिता के पावर व पोजीशन का फायदा उठा कर आज कल उनके बच्चे कुछ ऐसी हरकत करने लग जाते हैं जो समाज में अशोभनीय है कभी-कभार पीता के दम पर ऐसे बच्चे संगीन अपराध करने से भी नहीं चूकते। कुछ माह पहले बिहार में एक मंत्री के पुत्र द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारने की घटना सामने आई थी जिसमे सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। आज धनबाद में भी एक ऐसा मामला सामने आया है। धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला में एक न्यायिक पदाधिकारी के पुत्र द्वारा राह चलती एक लड़की से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। लड़की अपने घर से कही जा रही थी तभी, न्यायिक पदाधिकारी के पुत्र लड़की को अकेला पाकर उससे छेड़खानी करने लगा। लड़की ने इसका विरोध किया तो वह लड़की के साथ गाली गलौज करने लगा यह देख पास से गुजर रहे लोगों ने युवक की करतूत का विरोध की तो युवक अपने पिता का पॉवर दिखाते हुए लोगों से बत्तमीजी करने लगा। युवती तब तक अपने घर वालों को इसकी सूचना फोन पर दी जब लड़की के घर वाले वहाँ पहुचे तो उनके साथ भी युवक अपनी करतूत से बाज नही आये और उलझ पड़े इसे देख
वहां पर खड़े स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा और युवक को पकड़ा उसके बाद युवक ने पिता के पवार का फायदा उठाते हुए लोगों को यह धमकाता रहा कि हम किसी को नहीं छोड़ने वाले इसमें लोगों का गुस्सा फूटा और युवक की जम कर पिटाई कर दी । लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस के आने से पहले युवक को माफी मंगवा कर छोड़ दिया गया।