नौकरी का झांसा देकर लड़की का अगवाह करने का प्रयास…
1 min read
NEWSTODAYJ धनबाद : इंसानियत का शर्मसार कर देने वाली माला प्रकाश में आया है तीन युवक द्वारा युवती को नौकरी का प्रलोभन देकर युवती को बेंचने का नियत से युवक बिहार ले जा रहा था।धनबाद पुलिस ने युवती समेत तीनो युवकों पुलिस ने धर दबोचा वही इस मामले का जानकारी देते हुए जोड़ापोखर के सर्किल इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि सुदामडीह थाना क्षेत्र की सुरेश लोहिया की बेटी सिमरन लोहिया को रवि नामक एक युवक से मोबाइल द्वारा संबंध है।
यह भी पढ़े…
धनबाद : चोरो ने मचाया उत्पात , CCTV में हुई कैद पूरा वारदात…
कल लड़की को नौकरी का झांसा देकर झरिया बुलाया लड़की भी झरिया पहुच गई वहाँ से लड़की को अगवा कर रवि नामक युवक फोर व्हीलर से 3 युवक।धनबाद पुलिस गश्ती के दौरान टाइगर मोबाइल को नजर पड़ी।पूछताछ के क्रम में सामने आई कि लड़की को नौकरी के नाम पर बहला फुसला कर ले जा रही थी।पुलिस तीनो लड़के को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और लड़की के घर वालो की इसकी सूचना दी गई है।