
(धनबाद)
नेशनल एस जी एफ आई वॉलीबॉल टूर्नामेंट में धनबाद के.7 खिलाड़ी भाग लेंगे……!
(धनबाद)-कोलकाता के साल्टलेक में अंडर 17 नेशनल वालीबॉल टूर्नामेंट में झारखंड के बालक एवं बालिका वॉलीबॉल टीम में धनबाद के तीन बालक एवं चार बालिका खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
जिसमें खिलाड़ी झारखंड की तरफ से नेतृत्व करेंगे उक्त जानकारी जिला वॉलीबॉल संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने दी मीडिया को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव सूरत प्रकाश लाल ने बताया कि।
चयनित छात्रों खिलाड़ी 3 जनवरी 2019 को कोलकाता के लिए रवाना होंगे चयनित खिलाड़ियों में रोहित कुमार ,अर्बश राज ,सनी कुमार यादव ,अनुपम प्रिया ,अर्चना कुमारी, सुप्रिया कुमारी ,दीया दास, को टीम में शामिल किया गया है सारे चयनित खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सूरज प्रकाश, जय होरो ,एसएम हाशमी, प्रमोद कपूर, जितेन कुमार ,वीरेंद्र पांडे प्रशांत वर्मा ,सहित पदाधिकारियों ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी।