निगम द्वारा छटनी के बाद सफाई मजदूरों ने निगम के किलाफ बनाया रणनीति
1 min read
(धनबाद)
निगम द्वारा छटनी के बाद सफाई मजदूरों ने निगम के किलाफ बनाया रणनीति।
धनबाद:/सफाई कर्मचारियों ने बनाया रणनीति धनबाद छटनी के विरोध में धनबाद नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने बनाया रणनीति | धनबाद नगर निगम में पिछले कई वर्षों से कार्यरत सफाई कर्मचारियों को काम से हटाये जाने को लेकर आज सफाई कर्मियों ने धनबाद के हिरापुर हटिया स्थित एक बैठक कर आंदोलन का रणनीति तैयार किया है | नगर निगम क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से सफाई कर्मी काम को करते आ रहे थे। अचानक से निजी एजेंसी को सफाई का काम दे दिया गया । ये मजदूर जब काम करने आये तब इन्हें इनके छटनी की जानकारी दीवार पर चिपके पत्र से हुई । उसके ये सभी अचानक से बेरोजगार होने से नाराज होकर सफाई कर्मी पिछले दिनों प्रदर्शन किए थे मगर इसका कोई प्रभाव नहीं हुआ आज सफाई कर्मियों ने एक बैठक कर आंदोलन तेज करने की रणनीति तैयार किए । अब बेरोजगार हुवे सफाई कर्मियों के सामने अब परिवार को पालने और बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है। जिसको लेकर आंदोलन को बाध्य है सभी मजदूर ने किया बैठक।NEWSTODAYJHARKHAND.COM