नहाने के क्रम में मनईटांड़ छठ तालाब में मिला मानव खोपड़ी,पुलिस ने भेजा PMCH
1 min read
नहाने के क्रम में मनईटांड़ छठ तालाब में मिला मानव खोपड़ी,पुलिस ने भेजा PMCH
NEWSTODAYJ धनबाद- मनईटांड़ छठ तालाब में बीते दिन एक एक मानव खोपड़ी मिलने से उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब तालाब में नहाने के दौरान लड़कों ने खोपड़ी को पानी से बाहर निकाला। वहीँ जब मामले की जानकारी धनसार थाना को दी गई तो पुलिस ने खोपड़ी जब्त कर पीएमसीएच भेज दिया है। हालांकि तालाब में खोपड़ी के अलावा मानव कंकाल या हड्डी खोजने का प्रयास किया लेकिन खोपड़ी के अलावा पानी में कुछ भी नहीं मिला।
ये भी पढ़े…