
(धनबाद)
नसे में धुत युवक ने गाड़ी से डिवाइडर पर जाकर टकराया।
धनबाद / झरिया में रफ्तार का कहर जारी धनबाद कि और से आ रही सूइफ्त कार JH09 AC 8602 ने झरिया बस्ताकोला के पास डिवाइडर में जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार डेमेज हो गया वही ड्राइवर और गाड़ी मालिक बाल बाल बच गए स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी काफी रफ्तार में थी और गाड़ी में दो लोग थे और दोनो नशे में थे वही प्रशासन पर रोष देखते हुए कहा कि प्रशासन सिर्फ बड़ी बड़ी बाते करते है ऐसे लोगों पर लगाम नही लगते है जो नशे में रह कर गाड़ी चलते है।वही झरिया पुलिस घटना स्थल पर पोहच कर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई और आगे कि कार्यवाई के लिए जुट गई।NEWSTODAYJHARKHAND.COM