नव विवाहित की ली जान झोला छाप डॉक्टर ने। चिरकुण्डा
1 min read
कुमारधुबी। चिरकुण्डा नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 18 चिरकुण्डा तीन नम्बर चढाई के रहने वाला पप्पू कुमार रवानी की धर्म पत्नी आरती देवी(20) गर्व सें जिसका चिकित्सा प्रसिद्ध डॉ अमृता रॉय सें चल रहा था।बीते सोमवार को आरती को दर्द होने लगा तभी घरवालों ने आनन फानन में डॉ अमृता रॉय सें सम्पर्क किया प्रथम जनवरी होने के कारण डॉ अवकाश में थी।तथा आरती दर्द से बेचैन थी तभी स्थानिए झोला छाप डॉ रेखा साव जो कि कुमारधुबी गाड़ी खाना फिटर लाईन ने पेसेंट को ईलाज शुरू किया।ईलाज के एवज में मृतिका के पति पप्पू रवानी सें दस हजार रुपया लिया तभी ईलाज प्ररम्भ किया।बीती रात आरती ने अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह गई।तथा गर्व ने पल रहे नन्हा मेहमान दुनिया मे आने सें पहले ही मौत हो गई। कुमारधुबी कालीमण्डा निवाशी रामप्रवेश सिंह बड़े ही लाड प्यार सें अपनी लाडली पुत्री आरती का विवाह वर्ष 2016 में चिरकुण्डा तीन चढाई निवाशी पप्पू रवानी सें विवाह हिन्दू रिति रिवाज सें सम्पन्न कराया था।पर विधाता को कुछ और ही मंजूर था।कुमारधुबी,चिरकुण्डा क्षेत्रो में झोला छाप डॉ की भरमार हैं।पर प्रसाशन इन झोला छाप डॉ पर लगाम लगाने में विफल हैं।जिसके कारण आरती जैसे कई माशुमो को अपनी जान गवानी पड़ रही हैं।वही डॉ रेखा साव ने बताया कि हमारा ईलाज बिल्कुल सही चल रहा था।मरिज रक्त बहने के कारण उसकी मौत हो गई हमने अपने स्तर सें काफी प्रयास किया पर मरिज को बचाने में सफलता नही मिली जिसका मुझे बहुत दुःख हैं।