नप के पूर्व उपाध्यक्ष ने सदर अस्पताल में जम कर बवाल काटा। क्लिक कर जानें कारण…………
1 min read
गिरिडीह।
नप के पूर्व उपाध्यक्ष ने सदर अस्पताल में जम कर बवाल काटा। क्लिक कर जानें कारण…………
गिरिडीह। सदर अस्पताल चैताडीह में 10 अप्रैल को मुफस्सिल क्षेत्र के उन्द्रो निवासी मोईन अंसारी की पत्नी रुकसाना खातुन का ऑपरेशन के बाद लगातार ब्लड आ रहा है। उक्त मामले को लेकर आज शनिवार को नप के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश मोदी सदर अस्पताल पहुंचकर जम कर बवाल काटा।
श्री मोदी ने बताया कि गरीब व् लाचार व्यक्ति ही सरकारी अस्पताल इलाज के लिए पहुंचते हैं किंतु डॉक्टर तथा कर्मचारी पेशेंट से आए दिन लापरवाही बरतते हैं जिसका खमियाजा गरीब परिवार को भुगतना पड़ता है।
जो कतिपय बर्दास्त करने के लायक नहीं है।
वहीं नगर परिषद उपाध्यक्ष के साथ मौके पर पहुंचे श्री मनोज जलान ने भी डाo रेखा झा से इस तरह की घटना दुबारा न हो की बातें कही।
बताते चलें कि हंगामे के बाद अविलंब डाo रेखा झा के निदेश पर डाo राजीव कुमार तथा डाo अमित गौंड की टीम उस पीड़ित महिला की देख रेख में जुट गई है।