नगर परिषद चुनाव के लिए मतदाताओं का विखंडन अब अंतिम चरण में
1 min read
नगर परिषद चुनाव के लिए मतदाताओं का विखंडन अब अंतिम चरण में…
NEWSTODAY:गोमिया:- मंगलवार को गोमिया प्रखंड मुख्यालय में नवगठित गोमिया नगर परिषद (वर्ग-ख) के चुनाव के लिए मतदाताओं के विखंडीकरण से संबंधित बीएलओ की बैठक सीआई सुरेश वर्णवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। श्री वर्णवाल ने बीएलओ, सहायक कर्मी एवं पर्यवेक्षक को जानकारी देते हुए कहा कि गोमिया नगर परिषद के लिए बनाये गए 21 वार्ड में किसी भी तरह की त्रुटि न रहे। सभी 21 वार्डों के लिए मतदाताओं का विखंडिकरण इस प्रकार किया जाना है जिससे हर मतदाता अपना मत का उपयोग सही व सफलतापूर्वक मतदान केंद्र में कर सके। उन्होंने कहा लगातार इस संबंध में जानकारी दी गई जा रही हैताकि किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाये। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य के निष्पादन करने के लिए 21 पर्यवेक्षक को नियुक्त किया गया है। प्रत्येक सुपरवाइजर की सहायता के लिए एक सहायक की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। सुपरवाइजर व सहायक संबंधित क्षेत्रों के बीएलओ के साथ मिलकर मतदाताओं का विखंडीकरण का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं का विखंडन का कार्य अब अंतिम चरण में है।