नगर निगम बकाया टेक्स वसूली के लिए उतरे सड़क पर
1 min read
नगर निगम बकाया टेक्स वसूली के लिए उतरे सड़क पर…
NEWSTODAYJ:देवघर-नगर निगम द्वारा बकाया टेक्स वसूली के लिए निगम के कर्मी और अधिकारी दल बल के साथ टेक्स वसूली के लिए सड़क पर उतरे।वहीं इस दौरान नेता जी सुभाष चंद रोड में यूको बैंक के समीप के मार्केट से टैक्स वसूली के लिए अधिकारी पहुचे ।वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिस बिल्डिंग में युकों बैंक की शाखा है उस बिल्डिंग का काफी मोटा टेक्स बकाया है।वहीं इस सम्बंध में निगम के एक अधिकारी ने बताया कि केदार नाथ साह के नाम से होल्डिंग है इनका 2002 से टैक्स बकाया है आज की तारिख में बकाया राशि लगभग 8 लाख रुपया है बार बार समय देते हैं पर पैसा जमा नहीं करते हैं
यह भी पढ़े।
हरी झंडी दिखाकर श्रमिकों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका से किया रवाना
वहीं सिद्धार्थ होटल से 22 लाख रुपया जमा लिया गया है इनको भी अपना बकाया टेक्स जमा करना चाहिए इनका दो नाम से होल्डिंग कटता है 474 और 475 अभी हमलोगों ने उनसे बात किया है वे फिर समय मांग रहे थे पर अब समय नहीं है ।विभाग अपनी ओर से कार्यवाही करते हुए 2011 म्युनिसिपल एक्ट के तहत 455 धारा के लगाकर इनपर बॉडी वारेंट इसु कर सकते हैं और प्रोपर्टी सीज भी किया जा सकता है साथ ही इनका खाता को फ्रिज किया जा सकता है।