नगर आयुक्त से मिले वैभव सिन्हा , 15 सूत्री मांगों को लेकर हुई चर्चा , नगर आयुक्त से सकारात्मक बातें हुई…
1 min read
NEWSTODAYJ धनबाद : भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन के बैनर तले कांग्रेस नेता वैभव सिन्हा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को नगर निगम कार्यालय पहुंच कर नगर आयुक्त से मुलाकात किया। जिसमें पिछले दिनों यूनियन द्वारा दिया गए 15 सूत्री मांगो पर चर्चा की गई। साथ ही नगर निगम के मजदूरों और कर्मियों के लिए सातवां वेतन लागू करने तथा कोरोना काल में नगर निगम कर्मियों द्वारा कई इलाकों में काम किए जाने की वजह से संभावित संक्रमण के खतरे को देखते हुए मेडिकल कैंप और मजदूरों की जांच कराने को लेकर बात हुई।
यह भी पढ़े…
जिसके बाद कांग्रेस नेता वैभव सिन्हा ने मीडिया को बताया कि उनकी नगर आयुक्त से काफी सकारात्मक बातें हुई। नगर आयुक्त ने सभी मामलों में पहल करने की बात कही है। श्री सिन्हा ने बताया कि कई मुद्दों को निपटारा कराने के लिए जरूरत पड़ने पर नगर विकास सचिव से भी बात की जाएगी। मौके पर यूनियन के कई लोग उपस्थित थे।