नक्सलियों के आपसी मुठभेड़ में एक की मौत। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
(गया)
नक्सलियों के आपसी मुठभेड़ में एक की मौत। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
शेरघाटी (गया )। शेरघाटी के रौशनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैताल पंचायत के अम्बाखार गांव में शनिवार की देर रात नक्सलियों के दो गुटों में गैंगवार की खबर है। इस गैंगवार में टीपीसी संगठन के हार्डकोर सदस्य के मारे जाने की खबर है।वहीं घटना को लेकर एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस इस इलाके में नजर बनाये हुए है। शव को कब्जे में लेने के साथ ही पुलिस मुठभेड़ में शामिल नक्सलियों की खोजबीन में लगी हुई है। बताते चलें किगया में नक्सली संगठनों में आपसी वर्चस्व को लेकर इन दिनों संघर्ष लगातार जारी है। इसी कड़ी में शनिवार की रात रौशनगंज थाना क्षेत्र के भवानीडीह जंगली इलाके में एमसीसी और टीपीसी नक्सली संगठनों के बीच मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलाई गईं। इस मुठभेड़ में टीपीसी नक्सली संगठन से जुड़े रुस्तम सिंह भोक्ता उर्फ बसंत सिंह भोगता को गोली लगने से मौत हो गई। मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया।NEWSTODAYJHARKHAND.COM