नए 63 मरीजों के साथ झारखण्ड में संक्रमितों की संख्या पहुंची 2203
1 min read
नए 63 मरीजों के साथ झारखण्ड में संक्रमितों की संख्या पहुंची 2203
NEWSTODAYJ – मंगलवार को झारखंड में 63 संक्रमित लोगों की पहचान हुई है। कोरोना संक्रमण के ताजा मामलों में सिमडेगा में 24, कोडरमा में 7, जमशेदपुर में 13, गुमला में 4, रामगढ़ और पलामू में 3-3, गिरिडीह, खूंटी, धनबाद तथा लोहरदगा में 2-2 और साहिबगंज में 01 कोरोना मरीज शामिल हैं। इनमें अधिसंख्य प्रवासी हैं जो क्वारंटाइन में रह रहे थे। वहीँ ठीक होने वाले मरीजों में से 51 मरीज आज कोरोना को हराकर स्वस्थ भी हुए हैं। आज के आंकड़ों के साथ राज्य में अब 672 एक्टिव केस बचे हैं।
ये भी पढ़े…
डार्क मोड के लिए वॉट्सऐप में बदलने वाला है डार्क मोड फीचर-जल्द आने वाला है नया बबल कलर
जबकि कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2203 पर पहुंच गई है। इधर कोरोना वायरस महामारी से जारी वैश्विक जंग के बीच झारखंड में कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1520 पर पहुंच गई है। झारखंड में मरीजों के स्वस्थ होने की दर राष्ट्रीय दर से अधिक है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2176 पर पहुंच गई है।