धनबाद : BCCL के सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा छापेमारी कर लगभग एक डंफर कोयले की बरामदगी की…
1 min read
धनबाद : BCCL के सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा छापेमारी कर लगभग एक डंफर कोयले की बरामदगी की..
ये भी पढ़े…
एटीएम से पैसे लूटने के क्रम में एक बदमाश पकड़ा गया,दो हुआ चंपत-पुलिस तलाश में
धनबाद : झरिया / ए एस पी कोलियरी के फायर पैच व एक्स पैच के लोडिंग प्वांट से प्रतिदिन दर्जनो कोयला चोरो के द्वारा कोयला की चोरी हो रहा है जो आस पास के जंगलो में रख कर साइकिल और गाड़ी के माध्यम से अन्य क्षेत्रों में कोयले की तस्करी की जाती है, जिसमें आज सुबह बीसीसीएल के सिक्योरिटी गाड के द्वारा छापेमारी कर लगभग एक डंफर कोयले की बरामदगी की गई है,
ये भी पढ़े…
अपने स्टार अभिनेता सुशांत की मौत के गम में एक युवक और एक युवती ने भी कर ली ख़ुदकुशी
जिसे उठाकर बीसीसीएल को सोप दिया गया, इस संदर्भ में गाड ने कहा कि इस फायर पैच से आए दिन कोयले की चोरी की जाती है इसमें स्थानीय चोर संलिप्त है इससे पूर्व भी हम लोग के द्वारा छापामारी कर बीसीसीएल कोयला सौंप दिया गया था, जबकि यहां पर सीआईएसएफ के 24 घंटे ड्यूटी है फिर भी यह कोयला की चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा।