धनबाद : हथियार से लेस डीजल चोरो ने ECL के सुरक्षाकर्मियों पर जाम कर फ़ायरिंग , पथराव , गश्ती दल के वाहन का शीशा फोड़ चोर भाग निकले…
1 min read
NEWSTODAYJ धनबाद : चिरकुंडा ईसीएल मुगमा एरिया की बरमुड़ी परियोजना में शनिवार रात साढ़े नौ बजे 50-60 डीजल चोरों ने धावा बोला। डीजल चोरी करने से रोकने पर ईसीएल के सुरक्षाकर्मियों और चोरों में आपास में टकराव हो गया। दोनों ओर से लगातार 11 चक्र फायरिंग की हुई। इस दौरान डीजल चोरों ने जमकर पथराव भी किया।
यह भी पढ़े…
झारखंड जनसंवाद रैली में भाजपाई हुए शामिल , जनसंवाद रैली के दौरान सभी कार्यकर्ता ने शपथ लिया…
इसमें ईसीएल के गश्ती दल के वाहन का शीशा टूट गया और इसके चालक प्रदीप तुरी घायल हो गए। डीजल चोर फावड़ा, भुजाली, रॉड व डंडे के साथ बरमुड़ी परियोजना में घुसे थे। ईसीएल के सुरक्षाकर्मियों व होमगार्ड जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे सुरक्षा टीम पर पथराव करने लगे।
यह भी पढ़े…
कोरोना संक्रमित मरीज से कराया गया योग, डॉक्टरों ने कहा बढ़ेगा मनोबल…
इसके बाद अंधेरे का फायदा उठाते हुए छुपकर फायरिंग करने लगे। चोरों ने 7-8 राउंड फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में गश्ती टीम में शामिल होमगार्ड जवान अब्दुल जब्बार अंसारी ने तीन राउंड फायर किए। डीजल चोर भाग गए तब गश्ती दल सीआइएसएफ व पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़े…
अवैध बालू उठाव करने वालों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई, पुलिसिया कार्रवाई पर भी संदेह…