धनबाद में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक शिक्षिका का डांस चर्चा का विषय बना
1 min read
धनबाद।
धनबाद में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक शिक्षिका का डांस चर्चा का विषय बना
(धनबाद)कोयलांचल धनबाद में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक शिक्षिका का डांस चर्चा का विषय बना हुआ है।प्रशिक्षकों के सामने फ़िल्मी गीतों पर ठुमका लगाते शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल हुआ है।
बताया जाता है कि धनबाद के झारूडीह मध्यविद्यालय में 3 से 6 जुलाई के बीच प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित था।उसी में हाल नंबर 3 में प्रशिशकों को ख़ुश करने के लिए शिक्षिका ने मनोरंजन के उदेश्य से 4 जुलाई को डांस किया था।
लेकिन किसी शिक्षक द्वारा वीडियो वायरल करने के बाद शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और धनबाद डीएसई विनीत कुमार ने प्रशिक्षण रद्द कर ,मामले की जाँच के दिए आदेश दिये है।
फिलहाल शिक्षिका और प्रशिक्षक से स्पष्टीकरण माँगा गया है। सवाल यह है कि डांस करना गुनाह नहीं है लेकिन प्रशिक्षण का अगर वो हिस्सा नहीं था फिर इसकी जरूरत क्यो पड़ी।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053