धनबाद में मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज- प्राइवेट लेबोरेटरी में करवाई थी कोरोना जांच
1 min read
धनबाद में मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज- प्राइवेट लेबोरेटरी में करवाई थी कोरोना जांच
NEWSTODAYJ – शुक्रवार को धनबाद में दो नया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक दवा कारोबारी सूर्य विहार कॉलोनी स्थित सरयू अपार्टमेंट का रहनेवाले शख्स है वहीँ दूसरा नावाडीह (असर्फी हॉस्पिटल के पास) की रहनेवाली एक महिला की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इसके अलावा धनबाद के एक युवक की जांच रिपोर्ट जमशेदपुर में पॉजिटिव आई है। हालांकि युवक जमशेदपुर में ही भर्ती है। दवा कारोबारी और नावाडीह की महिला की रिपोर्ट आने के बाद दोनों को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त दवा कारोबारी के अनुसार पांच दिन पहले उसके पैर में दर्द होने लगा। इसके बाद उसे बुखार आने लगी। संदेश के आधार पर उसने अपनी जांच करवाई थी। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
ये भी पढ़े…
इन दो नए मरीजों के साथ जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 183 हो गई। इसमें 60 एक्टिव केस है। 118 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और पांच आउट ऑफ स्टेशन हैं। खबर की माने तो दोनों संक्रमितों ने अपनी जांच प्राइवेट लेबोरेटरी में करवाई थी। दवा कारोबारी ने 30 जून को पैथ काइंड लैब को अपना सैंपल दिया था। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।