धनबाद में फिर हुआ कोरोना विस्फोट- जामाडोबा कोलियरी में एक साथ मिले 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज-दहशत में क्षेत्र के लोग
1 min read
धनबाद में फिर हुआ कोरोना विस्फोट- जामाडोबा कोलियरी में एक साथ मिले 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज-दहशत में क्षेत्र के लोग
NEWSTODAYJ धनबाद – धनबाद में फिर एक साथ 20 कोरोना के मरीज की पुष्टि होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल हैl आपको बता दें कि टाटा स्टील की झरिया डिविजन स्थित जामाडोबा कोलियरी में एक अधिकारी के संपर्क में आने वाले 20 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी के स्वाब की जांच जमशेदपुर स्थित टीएमसीएच में हुई। टाटा की जामाडोबा कोलियरी के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। सूचना मिलने के बाद पूरे जामाडोबा इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 20 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही टाटा कोलियरी में संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। 20 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि धनबाद के उपायुक्त अमित कुमार ने की है। वहीं जमशेदपुर के टाटा हॉस्पिटल में जांच के दौरान धनबाद के 20 मरीज की पुष्टि की गई है.
ये भी पढ़े…
बताते चले कि जामाडोबा में संक्रमित मिले सभी टाटा कोलियरी के एक संक्रमित वरिष्ठ अधिकारी के संपर्क में आए थे। उस अधिकारी की पॉजिटिव रिपोर्ट शुक्रवार को आई थी। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद जमशेदपुर स्थित कंपनी के अस्पताल में भेज दिया गया था। वहां जांच में कोरोना वायरस पाया गया। इसके बाद ही टाटा जामाडोबा कोलियरी के संक्रमित अधिकारी के संपर्क में आने वालों की जांच की गई। इसके लिए टाटा से चिकित्सकों से एक टीम बुलाई गई थी। वहां से आई टीम ने संक्रमित अधिकारी के संपर्क आने वाले 88 लोगों का स्वाब सैंपल लिया। सभी का स्वाब लेकर टीम जमशेदपुर गई। वहां जांच होने पर इनमें 20 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। संक्रमित लोगों में कंपनी के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक शामिल हैं। इन सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। कई लोगों को होम क्वारंटाइन में भी भेजा गया है।