धनबाद में फिर चली गोली लगातार छह राउंड गोलियों से बाल-बाल बचे वेदप्रकाश ओझा
1 min read
(धनबाद)
धनबाद में फिर चली गोली लगातार छह राउंड गोलियों से बाल-बाल बचे वेदप्रकाश ओझा….!
धनबाद:-नवनिर्माण संघ के वेद प्रकाश ओझा पर चलाई गई लगातार गोलियां बाल बाल बचे वेद प्रकाश ओझा आपको बता दें नव निर्माण संघ के रोहड़ाबाध कार्यालय के समक्ष अज्ञात लोगों ने 6 राउंड गोलियां चलाई….!
आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया लोग इधर-उधर भागने लगे हवाई फायरिंग होने के बाद आसपास की दुकानें की शटर बंद होने लगी मौके पर गोली चलने की खबर जब पुलिस को मिली तो मौके पर सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार साथ में सिंदरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार पहुंचे और छानबीन में जुट गए…..!
घटनास्थल से तीन खोखा पुलिस ने बरामद किया है वहीं वेद प्रकाश ओझा ने बताया करीब 8 से 10 राउंड फायरिंग हुई है उन्होंने बताया कि दो बाइक पर 6 लोग सवार थे और अपने मुंह पर कपड़े बांध रखे थे और हमारे कार्यकर्ताओं से हमारे बारे में पूछने लगे उस वक्त मै अपने कार्यालय के अंदर बैठा था मुझे किसी कार्यकर्ता ने सूचना दिया तो मैं बाहर आया उसके बाद बाइक पर बैठे नकाबपोसो ने हम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया इस फायरिंग के दरमियान मैं बाल-बाल बचा हूं…..!
इस दरमियान हमारे कार्यकर्ताओं ने भी अपनी जान बचाने की होड़ में इधर से उधर भागने लगे वहीं सिंदरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया गोली चलाने वाले की खोजबीन जारी है ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा….!