धनबाद में कोरोना विस्फोट के बाद सोमवार को फिर मिले 14 नए मरीज में से 13 जामाडोबा कोलियरी के अधिकारी और कर्मचारी
1 min read
धनबाद में कोरोना विस्फोट के बाद सोमवार को फिर मिले 14 नए मरीज में से 13 जामाडोबा कोलियरी के अधिकारी और कर्मचारी
NEWSTODAYJ धनबाद – धनबाद में कोरोना विस्फोट होने के बाद फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलने का सिलसिला जारी हैl आपको बता दें कि सोमवार को भी 14 नए मरीज में 13 टाटा झरिया डिवीजन की जामाडोबा कोलियरी के अधिकारी और कर्मचारी पाए गए हैं। बताते चल की पिछले तीन दिनों में कोरोना के 36 केस मिले हैं। इनमें टाटा की कोलियरी के 33 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। 14 नए कोरोना मरीजों के मिलने के साथ ही धनबाद में कुल संख्या 166 हो गई। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जाना हैl
ये भी पढ़े..
कोरोना विस्फोट के बाद टाटा जामाडोबा अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी सेवा बहाल- ओपीडी बंद
14 में 13 टाटा कोलियरी के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। मालुम हो की टाटा में एक अधिकारी के पॉजिटिव होने के बाद 113 लोगों का सैंपल लेकर टीएमएच में भेजा गया था जिसमें 100 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 13 पॉजिटिव हैं। इससे पहले 20 अधिकारियों और कर्मचारियों की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई थी।