(धनबाद) भारत बंदी का असर धनबाद में रहा मिला जुला
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,9386192053,,,,,,,,,
(धनबाद)
(धनबाद) भारत बंदी का असर धनबाद में रहा मिला जुला,,,,,
(धनबाद):बढती पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों और रुपये में जारी गिरावट के जरिए कांग्रेस को केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है,,,,,
इसे लेकर कांग्रेस ने आज रणधीर वर्मा चौक पर बंदी को लेकर सड़क जाम किये और सरकार के मुर्दाबाद के नारे लगे,,,,,
भारत बंद इसका असर धनबाद में देखने को मिला। कांग्रेस के युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिजीत राज अपने समर्थकों के सुभास चौक के पास प्रदर्शन
किया और टायर जलाकर वाहनों का आवागमन बाधित कर दिया,,,,वहीं पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा कॉग्रेस लाठी डंडे से के सहारे बंद नही करवाती है ये जनता की बंदी है जनता महगाई से त्रस्त हो चुकी है,,,,,
वंही धनबाद गोल बिल्डिंग के पास कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा ने भी प्रदर्शन करते हुए लोगो से अपनी अपनी संस्थाने बंद रखकर इस भारत बंद को सफल बनाने की अपील की।
धनबाद थाना में बंदी करवाने वाले कॉग्रेस नेतागण पुलिस हिरासत में भोजन करते।
अभिजीत राज ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दामो में बेताहाशा वृद्धि हो रहा है महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी का आलम यह है,,,
अभिजीत राज ने स्टेशन रोड नया बाजार जाकर आज भारत बंद रहेगा के नारे लगाते हुए दुकानदारों और व्यवसायियों से अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की।
कि नौजवान और किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है। मोदी सरकार कहती ही कि विपक्ष में दम नही है इस बंदी से हम बताना चाहते है कि सरकार सुधर जाए नही तो आने वाले 2019 में जो जनता फूलो की माला पहनाकर सरकार को लायी है वो जूतो की माला पहनाकर भेजेगी।
वंही रविंदर वर्मा ने कहा कि हमलोग सरकार की दमनकारी नीति से डरने वाले नही है हम उस पार्टी के सिपाही है जिसने अंग्रेजो को भगाने के लिए सीने पर गोली खाई थीं हम उसी तरह इस भाजपा रूपी अंग्रेजो को 2019 में भगाने का काम करेंगे।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053