धनबाद : बालू माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा , बालू से लदे ट्रैक्टर जप्त…
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
NEWSTODAYJ धनबाद : दामोदर नदी भौरा घाट अबैध ढंग से बालू तस्करी का धन्धा फिर शुरू हुआ था सिन्दरी डीएसपी के आदेश पर भौरा ओपी पुलिस ने उक्क्त घाट से अबैध ढंग से बालू ले जा रहें ट्रेक्टर संख्या JH10BS 4269 को जब्त कर लिया तथा इस कि जानकारी अपने वरीय अधिकारियों के साथ धनबाद खनन विभाग को भी दे दिया है ।
यह भी पढ़े…
प्रतिबंधित गुटखा 407 से 10 बोरा बरामद पुलिस ने की छापेमारी , एक गिरफ्तार…
बताते चले कि भौरा जहाजताण्ड दामोदर नदी घाट, काली मेला डुमरी दामोदर नदी घाट और सुदामडीह घाट से बड़े पैमाने पर ट्रेक्टरों के माध्यम से बालू का उठाव होता है पहले तो दिन के खुले उजाले में बालू उठाव का कार्य होता था लेकिन कुछ दिन पूर्व सिंदरी डीएसपी और झरिया सीओ के नेतृत्व में छापामारी और दो अबैध बालू लदा ट्रेक्टरों के जब्त होने के बाद अब यह सारा खेल रात के अंधेरे में शुरू थी।
यह भी पढ़े…
जिसकी सूचना डीएसपी को लगी तो भौरा ओपी पुलिस जहाजताण्ड दामोदर नदी किनारे छापामारी कर बालू लदा ट्रेक्टर को जब्त किया है । भौरा ओपी प्रभारी कालिका राम का कहना है क्षेत्र में अबैध धन्धा किसी कीमत पर नहीं चलेगी । इधर थाना में बालू खनन कर अवैध रूप से चोरी करने वाले बालू माफिया पैरवी करने के लिए थाना के अस्पताल घूम रहे हैं।