धनबाद पुलिस का खुलासा अवैध प्रेम-प्रसंग में हुई थी होपन टूडू की हत्या
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे……9386192053……
(धनबाद)
धनबाद पुलिस का खुलासा अवैध प्रेम-प्रसंग में हुई थी होपन टूडू की हत्या…….. !
धनबाद: जिले के सदर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा इलाके में बीते स 14 अक्टूबर 2018 को हुए होपन टुडू हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
हालांकि हत्याकांड में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था लेकिन अनुसंधान के कर्म में अवैध प्रेम -प्रसंग के कारण हत्या का मामला सामने आया……!
जिसके बाद पुलिस रेस् हो गई और पुलिस ने अनुसंधान में तेजी लाते हुए पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के रासमनी बास्की नामक एक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. उक्त महिला ने इस कांड में अपनी संलिप्तता को भी स्वीकार कर लिया है……..!
इस हत्याकांड में शामिल बाकी सभी अभियुक्तों की पहचान की जा चुकी है और पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. प्रेम प्रसंग में विवाद होने के कारण गला दबाकर होपन की हत्या की गई थी. वहीं रास मनी बास्की को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है…..
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053