धनबाद जेल में औचक छपेमारी
1 min read
(धनबाद)
धनबाद जेल में औचक छपेमारी,,,,,,,,,!
धनबाद: बीती रात की घटना शनिवार की देर शाम एक बार फिर धनबाद मंडल जेल में अधिकारियों की फौज जेल वार्डो को खंगालने पहुंची,,,,,,!
वैसे इस औचक निरीक्षण मेंअधिकारियों को जेल के अंदर कुछ विशेष चीज हाथ नहीं लगी, लेकिन जेल के अंदर बंद कैदियों में खलबली जरूर मच गयी……!
एसडीएम धनबाद, लॉ एंड ऑर्डर, डीएसपी, इन्स्पेक्टर सहित दर्जनों पुलिस जवान ने धनबाद जेल में एक बार फिर दस्तक दी। इस ठण्ड में अचानक इतने अधिकारियों के एक साथ मौजूदगी ने जेल के अंदर गर्माहट पैदा कर दी। अधिकारियों ने जेल के अंदर एक-एक कर हर वार्ड को खंगाला। सूत्रों की माने तो धनबाद मंडल कारा के अंदर से अधिकारियों को कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली है जिसपर आपत्ति जताई जा सके। लेकिन अचानक हुई इस छापेमारी ने कैदियों में हड़कंप जरूर पैदा कर दी……..!