धनबाद के विकास का मास्टर प्लान तैयार करेगा आईआईटी आईएसएम, निगम के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक।
1 min read
धनबाद।
धनबाद के विकास का मास्टर प्लान तैयार करेगा आईआईटी आईएसएम, निगम के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक।
धनबाद। अब धनबाद के विकास के लिए आईआईटी आईएसएम धनबाद नगर निगम के साथ मिलकर मास्टर प्लान तैयार करेगा। इस विषय पर आज आईएस एम के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में आईएसएम के निदेशक एवं तमाम वरीय अभियंता तथा नगर निगम के मेयर, नगर आयुक्त समेत अनेक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। उक्त बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बताते चलें कि उक्त प्लान के तहत शहर को विकसित शहरों की श्रेणी में लाने के लिए आईएसएम से टेक्निकल मदद ली जाएगी। शहर में तालाब किस जगह पर हो तथा आवासीय परिसर कहाँ होंगे और कहां पर इंडस्ट्रियलिस्ट इंडस्ट्रियल एरिया का निर्माण करेंगे, किस जगह को खेल के मैदान में तब्दील करना है और कहां-कहां ओवरब्रिज बनाने से शहर का लुक बदलेगा तथा ट्रैफिक जाम से मुक्त सड़क लोगों को कैसे मिल पाएगी इस पर आइएसएम मास्टर प्लान बनाएगा। बैठक में आईएसएम के निदेशक समेत वहां के तमाम वरीय अभियंता और नगर निगम की ओर से मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल नगर आयुक्त समेत निगम के तमाम अधिकारी मौजूद थे।