धनबाद के लोगो को हाथियों से मिला निजात वनकर्मियों ने हाथियों को खदेड़ा
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे……..9386192053……
(धनबाद)
धनबाद के लोगो को हाथियों से मिला निजात वनकर्मियों ने हाथियों को खदेड़ा……
धनबाद। धनबाद में पिछले 1 माह से डेरा जमाए 18 हाथियों के झुंड को काफी मशक्कत के बाद वनकर्मियों और मसालचीयो ने धनबाद से हाथियों को खदेड़ने में सफलता पाई है।
आपको बता दें कि धनबाद के टुंडी इलाके में हाथियों का झुंड लगातार 1 माह से डेरा जमाए हुए थे।
इसी बीच हाथियों ने दो बच्चों समेत कुल 3 लोगों की जान भी ले ली थी। जिसके बाद से ही वन कर्मी और मसालची ओर ग्रामीण हाथियों पर नजर बनाए हुए थे।
और मौका पाकर पश्चिमी टुंडी के गुलियाडीह के पास से वन कर्मियों ने ग्रामीणों को साथ लेकर बराकर नदी को हाथियों को पार करने में सफलता पाई है।हाथियों का झुंड अब गिरिडीह सीमा में प्रवेश कर गया है।वन कर्मियों ने हाथियों को खदेड़कर राहत की सांस ली है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053