धनबाद एसीबी ने मुखिया और पंचायत सचिव को 8000 हजार रुपया घुस लेते रंगे हाथ पकड़ा
1 min read
धनबाद एसीबी ने मुखिया और पंचायत सचिव को 8000 हजार रुपया घुस लेते रंगे हाथ पकड़ा
NEWS TODAY– आवेदन कर्ता ललित कुमार पासवान ने एसीबी को बताया की 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत योजना संख्या 01 / 2019 – 20 के तहत ग्राम पंचायत जरमुने पश्चिमी में ग्राम सोनतुरपी स्थित लाटो पासवान के घर से अर्जुन दास के घर तक फेवर ब्लॉक ओर सड़क निर्माण का कार्य मिला था जिसका कुल राशि 3 ,65 ,800 थीl दिनांक 18 – 7 – 2019 को 2 ,00000 लाख का चेक दिया गया तथा 19 -7 – 2019 को 1,00000 लाख का चेक पंचायत सचिव तथा मुखिया के संयुक्त हस्ताक्षर से मिलाl हालांकि इस राशि से योजना का कार्य पूर्ण कर लिया गयाl
अंतिम भुगतान की राशि लेने के लिए 18 -3 – 2020 को बगोदर प्रखंड स्थित पंचायत सचिवालय भवन जरमुने पश्चिमी पंचायत के पंचायत सचिव अवधेश यादव के पास गया इन्होंने अंतिम किस्त 64 ,300 का चेक दिया ओर अवधेश यादव ने कहा कि आपको 10000 हजार कमीशन के तौर पर जरमुने पश्चिमी के मुखिया शंकर कुमार पटेल को देना है,साथ ही अवधेश यादव ने यह भी कहा था कि कमीशन की रकम जब मै बोलूंगा तभी मुखिया को देना है,लेकिन आवेदक ललित कमीशन की रकम मुखिया को नही देना चाहता थाl
ये भी पढ़े…
जिले में 10 जून, 2020 तक लाभुक किसानों को केसीसी स्वीकृत करें- उप विकास आयुक्त
इधर इस बात की लिखित आवेदन ललित ने धनबाद एसीबी की टीम को दी आवेदन मिलते ही एसीबी की टीम ने दिनांक 27 -05 -2020कांड संख्या 03/2020 ,दर्ज कर मुखिया ओर पंचायत सचिव को जाल में फंसाने की प्रक्रिया शुरू की ओर 28 -05-2020 को धनबाद की एसीबी की टीम ने अभियुक्त अवधेश यादव पंचायत सचिव एवं मुखिया शंकर कुमार पटेल को 8000 हजार रुपया घूस लेते हुए गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर प्रखंड स्थित पंचायत सचिवालय भवन से रंगे हाथ गिरफ्तार कियाl