धनबाद : अर्धनग्न अवस्था में पटरी के बगल में मिला युवक का शव…
1 min read
NEWSTODAYJ धनबाद : झरिया कोयलांचल के जामाडोबा होल्ड एवं भौरा स्टेशन के बीच पोल क्रम संख्या 320 J-4 के समीप 18 वर्षीय युवक का शव अर्धन्ग अवस्था में पटरी के बगल में मिला.शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई है.यह आग की चिंगारी की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ जुटने लगी.और शव की पहचान करने में जुट गये.शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि किसी ने मारकर फेंक दिया हुआ.कुछ ही दूरी पर मृत युवक का बैग ओर कपड़ा रेलवे पटरी पर बिखर पड़ा था.देखने आये कुछ लोगो ने कहा कि युवक जामाडोबा होल्ड के समीप अपने दीदी और जीजा के साथ रहता था.लॉक डाउन की बजह से युवक यही पर रह गया.
यह भी पढ़े…
दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर अपराधियों ने ऐमेज़ॉन कर्मचारी से किया लूट…
दीदी और जीजा जी दिल्ली गये हुए.लॉक डाउन के कारण अभी तक नही आया.फ़िलहाल किसी ने दूरभाष पर सुचना दे दिया.आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.मानसिक स्थिति ठीक नहीं था.कुछ घंटों बाद आरपीएएफ का जवान पहुंचे.वो भी कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.जामाडोबा होल्ट और भौरा स्टेशन आने से दो थाना का सीमा को लेकर विवाद चल रहा.घटना स्थल पर कोई पुलिस नही पहुंची है.शव पड़ा हुआ है।