दो बच्चों कि माँ ने पति को धोखे में रख कि अधेड़ से शादी-गिरिडीह
1 min read
दो बच्चों कि माँ ने पति को धोखे में रख कि अधेड़ से शादी-गिरिडीह
NEWS TODAY गिरिडीह :: हमारे समाज में कभी कभी ऐसी घटना घटित हो जाती है कि उस घटना को अंजाम देने के बारे में कभी ख्याल भी नहीं आता परन्तु कुछ समाज में कुछ ऐसे लोग भी है जो अंजाम से परे आग़ाज कर डालते है और नतीजा बाद में कईयों को भुगतना पड़ता हैl एक ऐसा ही मामला गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र की हैl
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बच्चों कि मां ने पति के जीवित रहते एक अधेड़ के घर उसकी पत्नी बनकर पिछले कई माह से रह रही थी। वहीँ जब इसकी भनक उसके पति को लगी तो मामला गरम हो गया और खबर आग कि तरह फिल गईl इतना ही नहीं महिला को उस अधेड़ व्यक्ति के साथ घूमते देख लोगों ने उसकी पिटाई कर दीl
हालांकि इसकी सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और लोगों के चंगुल से अधेड़ को छुड़ाकर महिला के साथ थाना ले आई। थाना में महिला के पति को भी बुलाया गया। वहीँ महिला के पति का कहना था कि वह अब पत्नी को साथ नहीं रखेगा। उसके दो बच्चे हैं, जिनकी परवरिश वे खुद कर लेंगे।
बताया जाता है कि महिला का पति दुसरे राज्य में काम करता था और बगल में ही एक अधेड़ गार्ड भी काम करता था किसी के बताने पर अधेड़ ने उस महिला से शादी कर लीl वहीँ शादी के एवज में महिला की मां के खाते में 30 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिएl इसके बाद महिला को गिरिडीह कोर्ट में ले जाकर शादी कर ली। शादी का बांड 23 अप्रैल 2019 को बनवाया गया है। शादी करने के बाद वह महिला व उसके दोनों बच्चों के साथ नागपुर चला गया। कुछ माह वहां रहने के बाद दोनों वापस गिरिडीह लौटे।