दो प्रेमी युगल ने प्रभु शिव शंकर को साक्षी मानकर रचाया प्रेम विवाह-पढे पूरी खबर
1 min read
(बोकारो)
दो प्रेमी युगल ने प्रभु शिव शंकर को साक्षी मानकर रचाया प्रेम विवाह-पढे पूरी खबर….!
बेरमो। बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो स्टेशन रोड स्थित हनुमान, शिव मंदिर में मंगलवार को दो प्रेमी युगल ने भगवान को साक्षी मानकर प्रेम विवाह रचाया। यहॉं पंडित रंजीत पांडेय ने विधि विद्यान से प्रेमी युगल का विवाह कराया। यह प्रेम विवाह रामगढ़ के डाड़ी गॉव निवासी राजेश घटवार का पुत्र रमेश कुमार व कथारा के वाशरी रोड निवासी रामु घटवार की पुत्री पम्मी कुमारी के साथ हुई। प्रेमी युगल ने बताया कि हम दोनों के बीच पिछले 4 वर्षों से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। और हम दोनों शादी करने के लिए राजी थे। हम दोनों अपने रजा मंदी से दिव्यांग कल्याण समिति बेरमो शाखा के सहयोग से शिवमंदिर में विवाह किया। इस प्रेम विवाह को देखने के लिए क्षेत्र के कई महिलाए व पुरुष पहुंचे। इस मौके पर दिब्यांग कल्याण समिति के केंद्रिय महासचिव भूनेश्वर महतो, समाज सेवी शंकर बेसरा, सुरेंद्र ठाकुर, प्यारेलाल कुमार, लक्ष्मी देवी, जूही कुमारी आदि लोग मौजूद थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM