दो दिवसीय विकास रंजन आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना टिया क्लब। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
धनबाद।
दो दिवसीय विकास रंजन आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना टिया क्लब। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
धनबाद। हीरापुर के झारखंड मैदान में आयोजित दो दिवसीय विकास रंजन आमंत्रन फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता टिया क्लब हीरापुर बना। रविवार को खेले गए फाइनल मैच में टिया क्लब हीरापुर ने किस्कु ब्रदर्स धैया को 2 – 0 से हर दिया। वहीं प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, एसएसपी कौशल किशोर, डीएवी के प्राचर्य ए. के पाण्डेय, वार्ड पार्षद अंकेश राज उर्फ पप्पु साव, प्रमोद यादव, विकास रंजन, आदि उपस्थित थे।
वहीं प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विकास साव, मुकेश लाला, संतोष यादव, बिमलेश सिंह, नीतीश, राकेश ठाकुर, अजय सोरेन, मोटू, छोटू, चंदन बास्की, डिलडिल, रौशन टुड्डू, गिन्नी, बब्लू ठाकुर, अजीत सिन्हा, तारकनाथ दास, सुबोध केशरी, बब्लु मिश्रा आदि का सराहनीय योगदान रहा।