देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटियों को सम्मान देने की जो पहल की उसका फल आज देखने को मिल रहा 40 बहने और बेटियों को तमिलनाडु के लिए किया गया रवाना
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
(बोकारो)
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटियों को सम्मान देने की जो पहल की उसका फल आज देखने को मिल रहा 40 बहने और बेटियों को तमिलनाडु के लिए किया गया रवाना….।
चंदनकियारी-हमारी बेटियों को सम्मान देने की जो पहल वर्ष 2014 से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की है उसका फल आज देखने को मिल रहा है। चंदनकियारी जैसे सुदूर क्षेत्र से हमारी 40 बहने और बेटी तमिलनाडु के एक प्रतिष्ठित कंपनी में काम करने जा रही है। इसके लिए चंदनकियारी के सभी लोगो की तरफ से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद है। उक्त बातें झारखंड राज्य के राजस्व, निबंधन, भूमि सुधार, परीक़तन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सह चंदनकियारी के विधायकअमर कुमार बाउरी ने मंगलवार को शुभकामना समारोह में कही। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां सपनो के साथ आज घर की दहलीज को पार कर परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए निकल रही है। भारत सरकार, राज्य सरकार, जिला प्रशासन और भोला इंस्टिट्यूशनल ट्रस्ट के सहयोग से जो आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि चंदनकियारी कृषि प्रधान गई और यहां के 70 से 80 प्रतिशत लोग खेती का काम करते है। ऐसे में बेटियां जब अपनी कमाई से घर को आर्थिक रूप से मजबूत करेगी तो न सिर्फ उनका परिवार बल्कि हमारा चंदनकियारी, हमारा राज्य और हमारा देश भी विकास करेगा। उन्होंने तमिलनाडु जा रही सभी प्रशिक्षित लड़कियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे किसी भी परिस्थिति में डरे नही पूरा चंदनकियारी और पूरा राज्य उनके साथ है
वो पूरी लगन के साथ अपना काम करें और राज्य का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं का देश है यहां अलग अलग संस्कृति है। ऐसे में तमिलनाडु को अपनी संस्कृति बताएं और उनकी संस्कृति को सीखें। मौके पर उन्होंने सभी को सफल होने की शुभकामनाएं दी। कार्यकम में उपायुक्त बोकारो मुकेश कुमार ने कहा कि स्किल इंडिया भरक्त सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसे राज्य सरकार सहयोग कर रही है। यह गर्व की बात है कि हमारे क्षेत्र से 40 बच्चियां स्किल्ड हो कर तमिलनाडु जैसे शहर में काम करने जा रही है। उन्होंने बच्चियों के मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हमारी बेटियां हमारे राज्य की ब्रांड अम्बेसडर है। इसलिए अपने काम से अपने व्यवहार से और अपनी कला संस्कृति से सब का दीप जीतना है।
उन्होंने कहा कि वहां जा कर भी सीखना न छोड़े। आप जितना सीखेंगी उतना ही तरक्की करेंगी। इससे पूर्व बोकारो उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने 27 तथा 28 सितंबर को हो रहे भैरव महोत्सव के लिए भोजूडीह स्थित पोलकिरी में भैरव धाम जाकर चल रही तैयारी का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप अपने सपने को पूरा करें पूरा राज्य पूरा देश आपके साथ है। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त सहित अन्य वरीय जिला अधिकारी, भोला इंस्टिट्यूशनल ट्रस्ट के सचिव एवं अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।NEWSTODAYJHARKHAND.COM