देवघर:बाबा धाम मंदिर को राज्य सरकार के श्राइन बोर्ड के द्वारा कुछ शर्तों के साथ अगर हरी झंडी मिली तो कैसे होगी पूजा अर्चना इसे लेकर जिले केे डीसी एसएसपी एसडीओ ने लिया जायजा
1 min read
देवघर:बाबा धाम मंदिर को राज्य सरकार के श्राइन बोर्ड के द्वारा कुछ शर्तों के साथ अगर हरी झंडी मिली तो कैसे होगी पूजा अर्चना इसे लेकर जिले केे डीसी एस पी एसडीओ ने लिया जायजा….
NEWSTODAYJ: देवघर:बाबा धाम मंदिर को राज्य सरकार के श्राइन बोर्ड के द्वारा कुछ शर्तों के साथ अगर हरी झंडी जिला प्रशासन को मिलती है तो जिला प्रशासन श्रद्धालुओं के लिए सोशल डिस्टेंस का मेंटेन करते हुए कैसे पूजा कराएगी इसकी तैयारियों को लेकर देवघर डीसी ने जिले के एसपी और एसडीओ के साथ मंदिर का जायजा लिया साथ ही एक मॉक ड्रिल भी किया गया इस व्यवस्था में कैसे पूजा होगी यह तय किया जाना है देवघर डीसी नैंसी सहाय ने कहा है किफिलहाल राज्य सरकार की ओर से कोई भी दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन सावन नजदीक है और पुरोहित संगठन की ओर से भी प्रपोजल मिल रहा है ऐसे में मॉक ड्रिल करके सरकार को एक प्रस्ताव भेजा जा रहा है ताकि सावन मेले में कुछ शर्तों के साथ सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए कैसे श्रद्धालुओं को पूजा कराया जा सकता है
ये भी पढ़े।
इसको लेकर मॉक ड्रिल की गई है इस व्यवस्था के तहत मंदिर के बाहरी परिसर में ही अरघा लगाया जाएगा और उसी से पूजा की व्यवस्था होगी हालांकि अब तक सरकार के द्वारा किसी भी तरह की हरी झंडी मिलने की गुंजाइश नहीं दिख रही है फिर भी जिला प्रशासन अपनी ओर से तैयारियां दुरुस्त किए हुए हैं।