देर रात विधायक ढुलू महतो के धनबाद निवास स्थान में पुलिस ने दी दबिश-पर खाली हाथ लौटे
1 min read
देर रात विधायक ढुलू महतो के धनबाद निवास स्थान में पुलिस ने दी दबिश-पर खाली हाथ लौटे
NEWS TODAY – एक तरफ कोरोना महामारी और लॉकडाउन से परेशान और दूसरी तरफ पुलिस कि छापेमारी ने ढुलू महतो की मुसीबत को और भी बढ़ा दिया है। बताते चले कि बरोरा की महिला नेत्री से दुष्कर्म की कोशिश के आरोप से जुड़े मामले के आरोपित बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो के चिटाही स्थित आवास पर रविवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस ने छापेमारी की। वहीं दूसरी तरफ ढुलू के रांची के चुटिया थाना अंतर्गत समृद्धि अपार्टमेंट स्थित आवास पर भी पुलिस ने खोजबीन की पर ढुलू नहीं मिले।
ये भी पढे- कोरोना से संक्रमण होकर मरे व्यक्ति को 17 घंटे बाद कब्रिस्तान में दफनाया गया
बताया जा रहा है कि चिटाही में डीएसपी नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में बरोरा, कतरास, अंगारपथरा सहित जिला पुलिस बल रात में पहुंचा और घर को चारों ओर से घेर लिया। मेन गेट खुलवाने को विधायक की पत्नी सावित्री देवी से संपर्क किया गया। पुलिस को देख सावित्री ने एक तो लॉकडाउन, दूसरा रात में परेशान करने की बात कही। पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए तलाशी लेने की बात कही। इसके बाद महिला पुलिस ने हर कमरे की तलाशी ली। करीब आधा घंटे की तलाशी के बाद पुलिस लौट गई।
मालूम हो कि हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। एक अन्य मामले में ढुलू की अग्रिम जमानत अर्जी सशर्त स्वीकृत करते हुए निचली अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया गया था, लेकिन ढुलू अभी तक हाजिर नहीं हुए हैं। उधर चुटिया थाना के समृद्धि अपार्टमेंट में पुलिस की दूसरी टीम ने छापेमारी की। वहां भी विधायक नहीं मिले।