दूसरे राज्य से झारखण्ड प्रवेश पर होगा पास अनिवार्य,स्क्रीनिग भी करवाना होगा जरुरी-कोरोना चैन को रोकने को लेकर जिला प्रशासन ने बॉर्डर पर किया निरिक्षण
1 min read
दूसरे राज्य से झारखण्ड प्रवेश पर होगा पास अनिवार्य,स्क्रीनिग भी करवाना होगा जरुरी-कोरोना चैन को रोकने को लेकर जिला प्रशासन ने बॉर्डर पर किया निरिक्षण
NEWSTODAYJ धनबाद/निरसा – झारखण्ड में जिस तरह कोरोना का विस्फोट हुआ है और लगातार मामले सामने आ रहे है इस पर गंभीरता दिखाते हुए धनबाद का जिला प्रशासन पूरी तरह से कमर कस रही हैl आपको बता दें कि बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाते हुए धनबाद उपायुक्त अमित कुमार एवं एसएसपी अखलेश वी वरियार ने शनिवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल के सीमा क्षेत्र मैथन तथा चिरकुण्डा का निरीक्षण कियाl
ये भी पढ़े…
इस दौरान सीमा पर तैनात सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि दुसरे राज्यों से झारखण्ड में प्रवेश पर उन्हें सरकार द्वारा निर्गत पास दिखाना अनिवार्य होगा। बिना पास के झारखण्ड में प्रवेश नही दी जाएगी उक्त बातें धनबाद जिला उपायुक्त अमित कुमार ने बताया एवं सीमा पर तैनात सभी पुलिस पदाधिकारियों को सकती से पालन का आदेश दिया गया हैं। वहीँ मौके पर उपस्थित धनबाद एसडीएम राज महेश्वरी ने बताया कि सीमा पर जल्द ही स्क्रीनिग की व्यवस्था की जाएगीl झारखण्ड में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों को स्क्रीनिग करवाना अनिवार्य होगा निरीक्षण के दौरान एसएसपी अखलेश वी वारियर,एसडीपीओ बिजय कुशवाहा सहित निरसा क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।