दूधिया रौशनी से जगमगा उठेगा गढ़वा का कांडी प्रखंड। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
गढ़वा।
दूधिया रौशनी से जगमगा उठेगा गढ़वा का कांडी प्रखंड। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
(संवाददाता-विवेक चौबे)
गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड का पहला पंचायत सरकोनी होगा जो कि दूधिया रौशनी से जगमगा उठेगा। उक्त बात कि जानकारी देते हुए सरकोनी पंचायत सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रतिनिधि -अरूण सिंह ने बताया कि पूरे पंचायत में एक सौ पचास बिजली का लाईट लगाया जा रहा है। दो से तीन दिन में लाईट पूरे पंचायत में लग जायेगा, जिससे पूरा पंचायत दूधिया रौशनी से जगमग हो जायेगा। उन्होंने बताया कि पंचायत के दो गांव महुली का पासवान टोला व डेमा में बिजली नहीं पहुंचने के कारण वहां लाईट नहीं लग पायेगा। उन्होंने कहा कि उपायुक्त गढ़वा से मिलकर शीघ्र ही इन दोनों गांव में बिजली का कार्य करवाने की मांग करेंगे।
बताया कि पंचायत मुख्यालय के गांव सरकोनी में एक जलमीनार व अन्य गांव में फेवर ब्लॉक रोड का कार्य भी करवाया जायेगा। बताया कि सभी योजना पंचायत स्तरीय कार्यकारिणी से पारित है।