
लॉस एंजलिस।
दुनिया की मशहूर पोर्न स्टार मिली भयानक सुरंग में, अब हो चुका है कुछ ऐसा हाल।
लॉस एंजलिस। दुनिया की मशहूर पोर्न स्टार एक भयानक सुरंग के अंदर पायी गयी है। बताते चलें कि अपनी खूबसूरत अदाओं के दुनिया ख्यात और युवाओं के दिलों पर राज करने वाली पोर्न स्टार जेनी ली एक भयानक सुरंग में रहती हुई मिली। बताते चलें कि वह अचानक गायब हो गई थी। 37 साल की हो चुकी जेनी ली उर्फ स्टीफनी सैडोरा की गिनती कुछ ही साल पहले तक दुनिया की सबसे सफल एडल्ट एक्ट्रेस के तौर पर होती थी। लास वेगास की सुरंगों पर डॉक्यूमेंट्री बना रही एक डच टीवी टीम की अचानक पूर्व पोर्न स्टार से मुलाकात हो गई। जेनी के मिलने की खबर व तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग उनकी हालत देखकर हैरान हो रहे हैं।
असल में शहर को बाढ़ वगैरह से बचाने के लिए सुरंगें बनाई गई हैं जिसमें बेघर लोग रहने लगे। 320 किमी लंबी सुरंग में करीब 300 लोग रह रहे हैं जिनमें काफी ड्रग एडिक्ट हैं। जेनी ने यह भी कहा है कि वह अब सुरंग से बाहर नहीं आएंगी। जेनी कहती हैं कि उसे जो चाहिए, सबकुछ इस सुरंग में है। उन्होंने कहा- सुरंग में रहने वाले लोगों में अधिक अपनापन है, मैंने यहां सच्चे दोस्त बनाए हैं। लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि किस स्थिति में जेनी को सुरंग में रहने के लिए आना पड़ा।