दिल्ली: दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश के आसार, मानसून की रफ्तार पड़ी सुस्त…..
1 min read
दिल्ली: दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश के आसार, मानसून की रफ्तार पड़ी सुस्त…..
NEWSTODAYJ_दिल्ली:दक्षिण-पश्चिम मानसून अब उत्तर की ओर बढ़कर हिमाचल प्रदेश तक पहुंच चुका है. पिछले कुछ दिनों से दक्षिणी राज्यों के साथ ही उत्तर में भी बारिश हो रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि मंगलवार को भी दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है.
यह भी पढ़ें…अनलॉक: दिल्ली समेत कई अन्य राज्य भी बढ़ेंगे अनलॉक की ओर, दी जाएंगी कुछ रियायतें
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मानसून से पूर्व होने वाली बारिश शहर में कहीं नहीं हुई. दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मानसून के पहुंचने से पहले शहर में सोमवार को मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान था. आईएमडी ने दिल्ली में मंगलवार को गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है.आईएमडी ने कहा, ‘अगले 48 घंटे के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के शेष हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, हरियाणा और पंजाब में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.’
मानसून के रविवार को आधिकारिक तौर पर हिमाचल प्रदेश पहुंचने के साथ ही राज्य के कई इलाकों में बारिश हुई है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि रविवार को राज्य के अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. उसके अनुसार मंगलवार को भी बारिश जारी रह सकती है.
आईएमडी ने सोमवार को पूर्वानुमान में कहा है कि उत्तर भारत के कई हिस्सों को अभी मानसून के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि पास आ रही पछुआ हवा की वजह से उसकी रफ्तार धीमी हो सकती है.
विभाग ने इससे पहले पूर्वानुमान में कहा था कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 15 जून तक नई दिल्ली पहुंचने की संभावना है. आईएमडी महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि लेकिन वर्तमान परिस्थिति में इसकी संभावना नहीं है. विभाग ने कहा कि मानसन का उत्तरी छोर का प्रभाव दीव, सूरत, नंदुरबार, भोपाल, नौगोंग, हमीरपुर, बाराबंकी, बरेली, सहारनपुर, अंबाला और अमृतसर में बना हुआ है.
1 thought on “दिल्ली: दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश के आसार, मानसून की रफ्तार पड़ी सुस्त…..”