दिल्ली के डॉक्टर सुसाइड केस से जुड़े मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट
1 min read
दिल्ली के डॉक्टर सुसाइड केस से जुड़े मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट
NEWS TODAY – दिल्ली के डॉक्टर सुसाइड केस से जुड़े मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल और उनके सहयोगी कपिल नागर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। प्रकाश जारवाल और कपिल नागर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। ये मामला दक्षिणी दिल्ली के डॉक्टर सुसाइड केस से जुड़ा है।
ये भी पढे…
पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर जबकि एक थाना प्रभारी शहीद
बताते चले की मालूम हो कि दक्षिण दिल्ली के दुर्गा विहार में 52 वर्षीय डॉक्टर राजेन्द्र सिंह ने 18 अप्रैल को अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. डॉक्टर ने ‘सुसाइड नोट’ में यह कदम उठाने के लिए जरवाल को जिम्मेदार ठहराया था।
इधर 7 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने प्रकाश जारवाल के दो भाइयों और पिता से पूछताछ की थी। विधायक प्रकाश जारवाल को दिल्ली पुकिस ने पूछताछ के लिए दो बार बुलाया लेकिन वे दोनों बार दिल्ली पुलिस के सामने पेश नहीं हुए।