दिल्लीवासियों को मिलेगा मुफ्त इंटरनेट, प्रत्येक यूजर को हर महीने 15 जीबी डेटा। पढ़ें पूरी खबर……….
1 min read
नई दिल्ली।
दिल्लीवासियों को मिलेगा मुफ्त इंटरनेट, प्रत्येक यूजर को हर महीने 15 जीबी डेटा। पढ़ें पूरी खबर……….
नई दिल्ली। दिल्ली के इंटरनेट उपभोक्ताओं को मुफ्त में इंटरनेट सुविधा मिलने जा रहा है। बताते चलें कि मुफ्त बिजली की घोषणा के बाद अब आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्लीवासियों को मुफ्त इंटरनेट भी देने जा रही है। सरकार के फैसले के अनुसार दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में 100 हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे और 4000 हॉट स्पॉट सभी बस स्टॉप पर लगाए जाएंगे। पूरी दिल्ली में 11,000 हॉटस्पॉट लगाने का ऐलान किया है। वहीं दिल्ली के प्रत्येक यूजर को हर महीने 15 जीबी डेटा मुफ्त देने की घोषणा की गई है। बताते चलें कि सरकार की घोषणा के अनुसार अगले 3-4 महीने में लोगों को यह सुविधा मिलने लगेगी। दिल्ली सरकार की कैबिनेट की बैठक के बाद केजरीवाल ने दिल्ली मे मुफ्त वाईफाई की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि पूरे दिल्ली में 11,000 हॉटस्पॉट इंस्टॉल किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि फ्री वाइफाई देने का काम एक तरह से शुरू हो चुका है। हर यूजर को हर महीने 15 जीबी डेटा मुफ्त दिया जाएगा।